अजमेर विधुत वितरण निगम श्रमिक संध जिला अजमेरः- उक्त संध द्वारा बिजली व्यवस्था को निजि हाथों मे दिये जाने के विरोध मे धरना /प्रदर्शन किये जाने की सम्भावना है।  संयुक्त कर्मचारी फेडरेशन रोडवेज जिला अजमेरः- उक्त फेडरेशन द्वारा कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिलने व पीपीपी मॉडल के तहत निजी हाथों में देने के विरोध में ज्ञापन/ प्रदर्शन करने की संभावना है। किसान संघर्ष समिति ग्राम राठौड़ान की ढ़ाणी कस्बा किशनगढ़ जिला अजमेर:- उक्त समिति द्वारा किशनगढ़ हवाई अड्डा निर्माण हेतु अवाप्त की गई भूमि पर से विस्थापित हो रहे राजस्व ग्राम राठौड़ान की ढ़ाणी, जाटली, सराना के निवासियों द्वारा जमीनों का दोबारा सर्वे करवाकर उचित मुआवजा दिलाने, डी.एल.सी. रेट से छह गुना ज्यादा मुआवजा देने, मकानों का भी मुआवजा देने, बालिग लड़कों को प्लॉट देने का वादा किया था, उसे पूरा करने सहित नौ सूत्रीय मांगों को लेकर धरना /प्रदर्शन किये जाने की सम्भावना है। स्लाटर हाऊस नसीराबाद विवादः-नसीराबाद के छावनी क्षेत्र में स्थित बूचड़खाना एवं उसके आस-पास अवैध रूप से बने बूचड़खानों (बाड़ों) में किये जा रहे पशुवध के कारण क्षैत्र में फैल रही गन्दगी एवं दुर्गंध के कारण आम नागरिक परेशान होने के फलस्वरूप नसीराबाद में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की सम्भावना बनी रहती है। इस सम्बन्ध में नसीराबाद में अवैध रूप से बने बूचड़खानों को हटाने व अवैध पशुवध रोकने हेतु विभिन्न हिन्दु संगठनों द्वारा समय समय पर मांग की जाती रही है। जो वर्तमान मे जारी है।

Scroll to Top