राजस्थान पुलिस मे फरवरी 2008 में राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर, जोधपुर में Adhoc Basis पर कमाण्डो ट्रेनिंग सेना से सेवानिवृत अधिकारियों की Out Sourcing टीम तथा आरपीटीसी/पीटीएस/आरएसी यूनिटों से अटैच किये गये स्टाफ द्वारा “आपात प्रतिकार दलों” (ई.आर.टी.)‘को प्रशिक्षण देने हेतु प्रारम्भ की गई। कमाण्डो स्कूल द्वारा राजस्थान पुलिस की 09 “आपात प्रतिकार दलों” (ई.आर.टी.) को प्रशिक्षित करने के साथ-साथ राजस्थान पुलिस कमाण्डो टीम भी तैयार की गई जो “अखिल भारतीय पुलिस कमाण्डो प्रतियोगिता” में दो बार विजेता (2011 व 2013) व एक बार उपविजेता (2012) रही है। कमाण्डो स्कूल की उपरोक्त उपयोगिता को देखते हुए राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा जोधपुर में नवीन “पुलिस कमाण्डो ट्रेनिग स्कूल” की स्थापना की गई, जिसमें प्रशिक्षण कार्य यथावत Out Sourcing के माध्यम से ही कराये जाने की व्यवस्था की गई। राज्य सरकार द्वारा उक्त स्वीकृति प्राप्त होने पर “पुलिस कमाण्डो ट्रेनिंग स्कूल, जोधपुर” दिनांक 04.08.2013 से राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र, जोधपुर के परिसर में स्थित नवीन भवन में प्रारम्भ किया गया है।