file

 

   संस्थान परिचय

पुलिस मोटर ड्राईविंग स्कूल बीकानेर का नवसृजन शासन सचिव (पुलिस) गृह (ग्रुप) विभाग राजस्थान सरकार के स्वीकृति क्रमांक प-10(16) गृह-6/98/जयपुर दिनांक 06.06.1999 एवं अति. महानिदेशक पुलिस, पुनर्गठन एवं तकनीकी सेवायें राज. जयपुर के समसंख्यक पत्र क्रमांक ए-21(3) पुनर्गठन/संस्था/99/673 दिनांक 08.06.1999 के द्वारा किया गया है। संस्थान का उद्देश्य राजस्थान पुलिस विभाग के पुलिस कानि. (एमटी)/पुलिस अधिकारी(एमटी) को वाहन चलाने, उसका संधारण एवं रख-रखाव करने आदि का प्रशिक्षण देना है।इस संस्थान का मुख्यालय बीछवाल में श्रीगंगानगर रोड़ नेशनल हाईवे नं.-15 पर है।

विवरण

राजस्थान पुलिस के इस संस्थान की स्थापना वर्ष 1999 में एमटी संवर्ग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिये की गई थी, प्रशिक्षण संस्थानों की क्षमता बढाने के लिये वर्ष 2008 से इस संस्थान में एमटी संवर्ग के अतिरिक्त पुलिस विभाग में नियुक्त होने वाले सामान्य ड्यूटी के जवानों का प्रारम्भिक प्रशिक्षण प्रारम्भ किया तथा वर्ष 2015 से रिकूट कानि. चालकों का प्रारम्भिक एवं व्यवसायिक दोनो प्रशिक्षण इसी संस्थान द्वारा प्रदान किया जा रहा है। इस संस्थान में कानिस्टेबल रिक्रूट के 15 बैच संचालित किये जा चुके है। इस प्रकार इस संस्थान में संचालित किये गये विभिन्न कोर्स जैसे प्रारम्भिक,व्यावसायिक, पदोन्नति कोर्स एवं रिफ्रेसर कोर्स में अब तक 6311प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है इसके अतिरिक्त वाहन चालन के रखरखाव हेतु नई तकनीकी की जानकारी प्रदान करने हेतु एमटी संवर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये वार्षिक कलेण्डर तैयार कर ऑनलाईन कोर्स संचालित किये जा रहे है, इस हेतु विभिन्न मोटर वाहन निर्माता कम्पनियों के सर्विस इंजिनीयर्स की मदद ली जाकर आज तक 500 अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। भविष्य के लिये निर्धारित वार्षिक कलेण्डर के अनुसार प्रशिक्षित किया जाना प्रस्तावित है, जो नई तकनीकी की जानकारी के संबंध में इस संस्थान के माध्यम से एक अच्छी पहल है। किसी भी संगठन के दक्षतापूर्ण संचालन में प्रशिक्षण की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण होती है। गत कुछ समय से राजस्थान के सभी प्रशिक्षण संस्थानों ने प्रशिक्षण के क्षेत्र में कई नवाचार कर प्रशिक्षण की क्षमता और गुणवत्ता दोनों में बहुआयामी सुधार किया है, हमारे देश में हर वर्ष होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से जनधन की अपार हानि होती है इसी के मध्यनजर पुलिस मोटर ड्राईविंग स्कूल को सड़क सुरक्षा और यातायात प्रबंधन जैसे विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस के रुप में विकसित किया जाना प्रस्तावित है, इस हेतु एक नये कोर्स का प्रारुप तैयार किया है, जिसमें पुलिस विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को यातायात प्रबंधन सें संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा, जो अपने पदस्थापन स्थानों पर कार्यरत कर्मचारियों एवं आम जन को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुक करने का कार्य करेंगे ताकि सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली जनधन की हानि में कमी लाई जा सके। 

 

Scroll to Top