|
![]() |
|
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, राजस्थान महानिदेशक का प्रेरणादायी संदेश
प्रिय प्रदेशवासियों,
भ्रष्टाचार किसी भी समाज की प्रगति में सबसे बड़ी बाधा है। यह न केवल विकास की गति को रोकता है, बल्कि आमजन के विश्वास को भी कमजोर करता है। राजस्थान को भ्रष्टाचार-मुक्त बनाने की दिशा में
हम सभी को एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राज्य सरकार की भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंन्स की नीति अपनाते हुए पारदर्शिता, जवाबदेही और न्याय की भावना के साथ कार्यरत है। मैं आप सभी से आह्वान करता हूँ कि यदि कहीं भी रिश्वत या अनैतिक आचरण की जानकारी मिले, तो निडर होकर टोल फ्री नंबर 1064 या व्हाट्सएप नंबर 94135-02834 पर सूचना दें। आपकी पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी और प्रत्येक शिकायत पर निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
हमारा उद्देश्य केवल दोषियों को दंडित करना नहीं, बल्कि एक ऐसी प्रशासनिक संस्कृति विकसित करना है जिसमें ईमानदारी सर्वोच्च मूल्य बने। आइए, हम सब मिलकर एक ऐसा राजस्थान बनाएं जहाँ शासन जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरे और हर नागरिक गर्व से कह सके की "हमारा प्रदेश, भ्रष्टाचार से मुक्त प्रदेश।"
धन्यवाद
गोविन्द गुप्ता
महानिदेशक,
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, राजस्थान
: 1064
: 94135-02834