: 1064

: 94135-02834

 

प्रिय साथियों,

 

सर्वजन हिताय को लक्षित प्रभावी, पारदर्शी और कल्याणकारी व्यवस्था स्थापित करने के लिए भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अत्यंत महत्वपूर्ण है। भ्रष्टाचार से मुक्त होकर ही समाज में प्रगति, समृद्धि और सुशासन को स्थापित किया जा सकता है। नागरिकों की जागरुकता, सक्रिय भागीदारी और सहयोग से ही ये संभव है। समय की मांग है कि लोक सेवक अपने कर्तव्यों के प्रति सजग, ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ बनें।

 

मैं, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के सभी सहकर्मी साथियों से आह्वान करता हूं कि हम “सर्वजन हिताय” के ध्येय को पूर्ण करने का संकल्प ले। हमें पूर्ण पारदर्शिता, मेहनत, लगन, ईमानदारी व समर्पण के भाव से भ्रष्टाचार पर प्रभावी कार्रवाई करनी होगी, जिससे आमजन में ब्यूरो व राज्य के शासन के प्रति विश्वास मजबूत हो सके। मैं, यह आह्वावान करता हूँ कि प्रत्येक आम नागरिक रिश्वत को ना कहें" वहीं भ्रष्ट लोक सेवकों पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए वह ब्यूरो के साथ मजबूती से साथ दें।

 

मैं, समस्त प्रदेशवासियों से निवेदन करता हूं कि भ्रष्टाचार की गंभीर समस्या के खिलाफ आप हमारे साथ आएं तथा अपनी मेहनत की कमाई को रिश्वतखोरों में ना लुटाएं। राज्य सरकार व भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो आपके प्रत्येक जायज कार्य को करवाने हेतु कटिबद्ध है। यदि राज्य सरकार, केन्द्र सरकार, सहकारिता, बैंकिग, बीमा, डेयरी, सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनियों का कोई कर्मी/अधिकारी आपसे रिश्वत की मांग करे तो 1064 हैल्पलाईन पर शिकायत करें या व्हाट्सएप्प नम्बर 9413502834 पर टैक्स्ट मैसेज, ऑडियो या वीडियो संदेश से अपनी शिकायत भेजें। आपकी उचित शिकायत पर ब्यूरो तत्काल आपसे सम्पर्क कर भ्रष्ट अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही करेगा तथा आपका जायज कार्य पूरा कराने में सहयोग भी करेगा। भ्रष्ट अधिकारी द्वारा रिश्वत से अर्जित की गई बेहिसाब सम्पत्ति की, रिश्वत के आदान-प्रदान होने की, रिश्वत की बड़ी राशि लेकर जाने की विशिष्ट इत्तला देकर भी आप इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय सेवा में भागीदार बन सकते हैं। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम, उसके चाहे जाने, पर गुप्त रखा जायेगा।

 

आइए, हम सब मिलकर भ्रष्टाचार जैसी बुराई से लड़े और एसीबी द्वारा भ्रष्टाचारियों के खिलाफ चलाये गए अभियान में अपना सहयोग व योगदान कर राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनें।

 

हेमन्त प्रियदर्शी,
महानिदेशक,
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो,
राजस्थान।

 

 
Scroll to Top