कमाण्डेण्ट का सन्देश
पुलिस ट्रेनिंग स्कूल, खैरवाडा जिला उदयपुर की जानकारी हेतु आपकी रूचि के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अधिकारियों, कार्मिकों, प्रशिक्षकों एवं सहायक कर्मियों की ओर से आपका हार्दिक स्वागत करता हूँ।
प्रशिक्षण निदेशालय, पुलिस मुख्यालय राज0जयपुर के मार्गदर्शन में यहॉ पुलिस विभागीय बुनियादी, पुनश्चर्या, विशेष प्रशिक्षण और पदोन्नति संवर्ग प्रशिक्षण कार्यक्रमों को सदैव उच्च स्तरीय मानदण्डों पर आयोजित किया जाता है।श्रेष्ठ पुलिस प्रशिक्षण द्वारा राजस्थान पुलिस बल का सर्वतोमुखी उन्नयन हमारा प्राथमिक कर्त्तव्य है।अनुशासन, सेवा भाव और तत्परता से युक्त कुशल,समर्थ एवं समर्पित पुलिस बल तैयार करने हेतु हमारे प्रयासों में आपके सुझावो व प्रतिक्रियाओं का सदैव स्वागत है।
जय हिन्द ।
(नरपत सिंह) ,आरपीएस
कमाण्डेण्ट
पुलिस ट्रेनिंग स्कूल, खैरवाड़ा, उदयपुर