CCTNS Lab पुलिस विभाग में कार्यरत कार्मिकों को तकनीकी शिक्षा देने के लिये स्थापित की गई। सीसीटीएनएस लैब में वर्तमान में प्रशिक्षणाधीन रिक्रुटों एवं पीसीसी के प्रशिक्षणार्थियों तथा अन्य जिलों से आये प्रशिक्षणार्थियों को CCTNS, ICT Basic एवं पुलिस प्रशिक्षक का कोर्स करवाया जा रहा है।