परिचय

इस संस्थान में पुलिस विषय एवं सामान्‍य विषयों से संबंधित कुल 1375 पुस्तके एवं 100 उपन्यास उपलब्ध हैं। पुस्तकालय एवं अध्ययन कक्ष उत्‍तम पुस्‍तकों के संकलन में अपनी समस्त सामग्री के साथ उपलब्ध हैं।

उद्देश्य

हमारी संस्था की लाइब्रेरी का उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों व संस्था में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारीगणों को विभिन्न विषयों से सम्‍बन्‍धीत श्रेष्‍ठ विषय वस्‍तु उपलब्ध कराना है, जिससे वह अपने ज्ञान में वृद्दि कर सके व नवीनतम विषय वस्‍तु से लाभाविन्‍त हो सके।

विशेषताएं

संस्था में पुस्तकालय का संचालन किया जा रहा है वर्तमान में पुलिस विषय एवं सामान्य विषयों से संबंधित कुल 1375 पुस्तकें एवं 100 उपन्यास उपलब्ध है पुस्तकालय में विभिन्न प्रशिक्षण पाठ्यक्रम  एवं नवीनतम संशोधनों सहित पाठ्य सामग्री इत्यादि भी उपलब्ध है जिनमें से पुलिस विषय से संबंधित पुस्तकें हिंदी एवं अंग्रेजी संस्करण में तथा सामान्य विषयों से संबंधित सभी पुस्तके हिंदी संस्करण की है हमारी संस्था के पुस्तकालय मैं संपूर्ण पाठ्य सामग्री निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है संस्था में पदस्थापित कार्मिकों को पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों का अध्ययन करने के निर्देश और सलाह दी जाती है

Scroll to Top