पुलिस ट्रेनिंग स्कूल, खैरवाडा जिला उदयपुर में स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल संचालित है जो पूर्ण अधुनिक संसाधनो में सुसजिज्त है। पुलिस ट्रेनिंग स्कूल खैरवाडा जिला उदयपुर के काम्फ्रेन्स हाल में 90 व्यक्तियों की बैठक क्षमता होकर विभिन्न प्रकार के आन लाईन व आफ लाईन प्रशिक्षण एवं अन्य कार्यक्रमों के उपयोग में लाया जा रहा है।