पुलिस ट्रेनिंग स्कूल ठेकड़ा परिषद अलवर में दिनांक 20 अप्रैल 2020 को आईओसीएल कंपनी लिमिटेड जयपुर द्वारा पौधरोपण (मियावाकी प्लांटेशन) का कार्य करवाया गया जिसके दौरान विभिन्न प्रजाति के
लगभग 10393 पौधे लगवाए गए यह प्लांटेशन का कार्य लगभग डेढ़ बीघा जमीन में को समतल करवा कर करवाया गया इसके अलावा मियावाकी प्लांटेशन में पानी की पूर्ति के लिए लगभग 550 से 600 फिट की गहराई का एक ट्यूबवेल भी आईओसीएल ओपनिंग द्वारा स्थापित करवाया गया, वर्तमान में 2000 पौधो का पौधारोपण किया जा रहा है।
01 | आई.ओ.सी. के सहयोग से 10602 पोधों का मियावाकी फोरेस्टेशन | Download |