पुलिस ट्रेनिंग स्कूल, अलवर
पुलिस ट्रेनिंग स्कूल, अलवर की स्थापना माननीय मुख्यमंत्री महोदय, राजस्थान सरकार के द्वारा बजट वर्ष 2012-13 में की गई घोषणा के बिन्दु संख्या 198 की क्रियान्विति के क्रम में जून,2013 से रिजर्व पुलिस लाइन, अलवर में प्रशासनिक शुरूआत की जाकर माह दिसम्बर, 2013 से आठवीं बटा.आरएसी (आई,आर) दिल्ली के रियर मुख्यालय मीणापुरा अलवर परिसर, में दिनांक 17.06.2020 तक तथा वर्तमान में मूल नवीन परिसर ग्राम ठेकड़ा, अलवर में दिनांक 18.06.2020 को अधिकांशतः स्थानान्तरित होकर प्रशासनिक कार्य एवं प्रशिक्षण केन्द्र बतौर माह दिसम्बर, 2013 से ही क्रियाशील है। अभी तक –
संस्थान के प्रारम्भ होने से अब तक
कानि0 बुनियादी प्रशिक्षण के 6 बैच में कुल 755 प्रशिक्षु हैड़कानि] पीसीसी के 8 बैच में 398 प्रशिक्षु] विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रमों के 27 बैच में 941 पुलिस कार्मिकों को कानि. से हैड़कानि के रिफ्रेशर कोर्स के 30 बैच में 1431 प्रशिक्षु को और प्रशिक्षण निदेशालय, राजस्थान, जयपुर के निर्देशानुसार वन विभाग] राजस्थान के 215 व वन रक्षकों भी विभागीय प्रशिक्षण दिया गया है। हैड कानि; पीसीसी बैच संख्या 09 में कुल 41 प्रशिक्षुओं प्रशिक्षण दिया गया, वर्तमान में हैड कानि; पीसीसी बैच संख्या 10 में कुल 33 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया गया, वर्तमान में हैड कानि; पीसीसी बैच संख्या 11 में कुल 02 प्रशिक्षार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।