पुलिस ट्रेनिंग स्कूल, अलवर
पुलिस ट्रेनिंग स्कूल, अलवर की स्थापना माननीय मुख्यमंत्री महोदय, राजस्थान सरकार के द्वारा बजट वर्ष 2012-13 में की गई घोषणा के बिन्दु संख्या 198 की क्रियान्विति के क्रम में जून,2013 से रिजर्व पुलिस लाइन, अलवर में प्रशासनिक शुरूआत की जाकर माह दिसम्बर, 2013 से आठवीं बटा.आरएसी (आई,आर) दिल्ली के रियर मुख्यालय मीणापुरा अलवर परिसर, में दिनांक 17.06.2020 तक तथा वर्तमान में मूल नवीन परिसर ग्राम ठेकड़ा, अलवर में दिनांक 18.06.2020 को अधिकांशतः स्थानान्तरित होकर प्रशासनिक कार्य एवं प्रशिक्षण केन्द्र बतौर माह दिसम्बर, 2013 से ही क्रियाशील है। अब तक –
संस्थान के प्रारम्भ होने से अब तक
कानि.बुनियादी प्रशिक्षण के 07 बैच में कुल 805 प्रशिक्षु,हैड कानि. पीसीसी के 12 बैच में 520 प्रशिक्षु,विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रमों के 35 बैच में 1230 कार्मिक, कानि.से हैड कानि.रिफ्रेसर कोर्स में 33 बैच में 1483 प्रशिक्षु एवं वन विभाग राजस्थान के कुल 215 वनपालक एवं वर्तमान में होमगार्ड रिक्रुट कानि. बैच नम्बर 01 में कुल 127 प्रशिक्षु व बेसिक कानि. रिक्रुट (स्र्पोटस) बैच नम्बर 07 में कुल 50 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।