पुलिस ट्रेनिंग स्कूल ठेकड़ा परिसर अलवर में दिनांक 7 जनवरी 2019 को ZEN कंपनी द्वारा निर्मित एक सिंगल लेन सिमुलेटर स्थापित हुआ, जो वर्तमान समय में संस्थान में सुचारू रूप से संचालित है इस सिमुलेटर के साथ निर्माता कंपनी द्वारा एक नग एके 47 राइफल मॉडिफाइड अवस्था में प्राप्त हुई थी इसके अलावा संस्थान के कोत द्वारा प्रदत 5.56 इंसास राइफल डीपी को सिमुलेटर निर्माता कंपनी द्वारा फायरिंग अभ्यास योग्य हेतु मॉडिफाइड करवाया गया , उक्त दोनों वेपंस के द्वारा कार्मिकों को सिमुलेटर पर फायरिंग का प्रशिक्षण दिया जाता है। इस सिमुलेटर का उद्देश्य वास्तविक प्रशिक्षण से बहुत कम खर्च में ट्रेनीज को स्माल आर्म में प्रशिक्षित कर ट्रेनिंग की फायरिंग एफिशिएंसी एवं एक्यूरेसी में वृद्धि करना है,तथा शूटिंग रेंज पर जाने के लिए ट्रेनीज पर होने वाले परिवहन खर्च, समय, एवं एम्युनेशन को बचाना है
1 प्लग लगाएं, अभ्यास निर्धारित करें और फायर करें
2 9MM पिस्टल से लेकर एलएमजी तक सभी स्माल आर्म्स से अभ्यास कर सकते हैं
3 वास्तविक आवाज का सिमुलेशन प्रस्तुत करता है
4 नये टारगेट एवं टेरेन सिस्टम में लोड कर सकते हैं
5 स्टैटिक मूविंग और स्नैप टारगेट एप्लीकेशन की सुविधा भी है
6 एक ट्रेनिंग सेशन को रिकॉर्ड एवं प्लेबैक की सुविधा इसमें शामिल है
7 परिचालन बहुत ही आसान और तुरंत शुरू हो जाता है
8 वेपन एवं टारगेट के बीच की दूरी को घटाया बढ़ाया जा सकता है
संस्था में संचालित सिंगल लेन सिमुलेटर से अब तक पीटीएस स्टाफ समेत रिक्रूट कांस्टेबल बैच संख्या 07, होमगार्ड बैच संख्या 01 डीएसटी कोर्स संख्या 02 विभिन्न रिफ्रेशर कोर्सेज संख्या 24 से 30 एवं हैड कानिस्टेबल पदौन्नती कोर्स संख्या 12 तक लगभग 1500 से अधिक प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है
01 | सिमुलेटर कक्ष | Download |