पुलिस ट्रेनिंग स्कूल, अलवर में स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल वर्ष 2018 से संचालित है जो पूर्ण अधुनिक संसाधनो में सुसजिज्त है। जिसकी बैठक क्षमता 36 है जिसमें 21 डेस्क माईक स्थापित है, 01 प्रोजेक्टर मय स्क्रीन के लगा हुआ है,एवं सीसीटीएनएस परियोजना के अन्तर्गत 20 कम्प्यूटर (लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम) मय नेट वर्किग के स्थापित है जिसमें मिटिंग एवं ऑनलाईन/ऑफलाइन प्रशिक्षण दिया जाता है।
01 | कॉन्फेंस हॉल (प्रशिक्षु क्षमा 36) | Download |