Future plan
1. पर्यावरण संरक्षण हेतू संस्था परिसर मे अधिकाधिक वर्क्षारोपण कर संस्था परिसर की सुन्दरता एवं स्वच्छता को बनाये रखना।
2. वर्तमान समय में सूचना एंव प्रोधो्गिकी के क्षे्त्र मे कम्प्यूटर व इंटरनेट के महत्व को मध्य नजर रखते हुए प्रशिक्षणार्थियों को कम्प्यूटर व इंटरनेट का बेहतर प्रशिक्षण दिया जाना ।
3. पुलिस कार्यप्रणाली को और अधिक सुदृढ, निष्पक्ष व पारदर्शी बनाने के लिए प्रशिक्षणार्थियों को आधुनिक तकनिकी संसाधनों के उपयोग की जानकारी देना एंव विशिष्ट कोर्सों का आयोजन करना ।
4. पुलिस कर्मियों को व्यवहार कुशल बनाने उनके मनोबल को उँचा करने व तनाव मुक्त रखने हेतु राष्टीय स्तर के प्रिमियम प्रशिक्षण संस्थानों भांती की विशिष्ट कोर्सो का आयोजन करना ।