परिचय- पुलिस ट्रेनिंग स्कुल झालावाड. मे प्रशिक्षणार्थीयों के लिये कुल 5 हास्टल है। संस्था मे 4 हास्टल पुरूष प्रशिक्षणार्थीयों के लिये है एंव 1 हास्टल महिला प्रशिक्षणार्थीयों के लिये है । जिनके नाम क्रमश; चन्द्रभागा सदन , गागरोन सदन, छत्रपती शिवाजी सदन, पन्नाधय सदन एंव प्रताप सदन है।
सुविधायें –
1.सभी प्रशिक्षणार्थीयों को रहने के लिये संस्था में साफ–सुथरा एंव स्वच्छ भवन है।
2.प्रत्येक हास्टल मेस की सुविधा से युक्त है।
3.प्रत्येक हास्टल मे फिल्टर युक्त पानी की सुविधा है।
4.प्रत्येक हास्टल मे 200 बेड की क्षमता है।
5.प्रत्येक हास्टल मे बिजली, पानी एंव प्रकाश की उपयुक्त व्यवस्था है।