Vision and mission
1.राजस्थान पुलिस के अधिकारियों एव कर्मचारियों को बदलते परिवेश के साथ सामजस्य स्थापित करने के लिए अत्याधुनिक तरीके से प्रशिक्षित करने का प्रयास करना ।
2.प्रशिक्षुओं मे समस्त गुणो का विकास करना, कार्य के प्रति जागरूक व कार्यकुशल बनाना ।
3.कानून, तथा अपराधिक न्याय प्रणाली के बारे मे पूरी जानकारी के साथ ही शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार करना ।
4.पी.टी.एस. झालावाड मे राज. पुलिस के संवर्गो, पाठ्यक्रमो व विशेष कोर्स को तैयार करना और उच्चतम स्तर का प्रशिक्षण देना ।
5.पर्यावरण संरक्षण हेतू संस्था परिसर मे अधिकाधिक वर्क्षारोपण कर संस्था परिसर की सुन्दरता एवं स्वच्छता को बनाये रखना।