कम्प्यूटर लैब
पुलिस ट्रेनिंग स्कूल झालावाड में एक कम्प्यूटर लैब संचालित है ।
उछेश्य :– 1. पुलिस प्रशिक्षणार्थियों को कम्प्यूटर की सैदान्तिक व प्रेक्टिकल (व्यवहारिक) जानकारी तथा ऑन लाईन किये जाने वाले पुलिस कार्यो की जानकारी देना ।
2. पुलिस विभाग से सम्बन्धित एप्लीकेशनस एण्ड पोर्टलस उनकी उपयोगिता के बारे में जानकारी देना ।
3. सूचना एवं प्रौधौगिकी में कम्प्यूटर के महत्व में (उपयोगिता) की जानकारी देना है ।