वित्तीय वर्ष ( 2014-2015 ) के महत्वपूर्ण वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्य तथा उपलब्धि कारागृह

1. 42.24 लाख की स्‍वीक़ती से कार्यादेश जारी । कार्य 2015-16 मे पूर्ण करने का आश्‍वासन रू 42.24 लाख
2. 2015.50 लाख की स्‍वीक़ति से बी.ई.एल पंचकला को 57 जैमर्स स्‍थापन का कार्यादेश जारी । 25 जून से जैमर्स आपूर्ति व स्‍थापना प्रारंभ हो गयी है। केन्‍द्रीय काराग़ह अजमेर एवं उच्‍च काराग़ह अजमेर पर 12 जैमर्स की आपूर्ति हो चुकी है।
3. घनी आबादी में आ रही जेलों का आबादी बाहर निर्माण 16 जेलें।
4. राज कांम्‍प को 7.81 लाख की राशि के कार्यादेश 15 अगस्‍त 2015 तक कार्य पूर्ण संभव।
5. केन्‍द्रीय काराग़ह जयपुर में प्रयास एन.जी.ओ द्वारा हॉटिकल्‍चर व ओर्प्‍थोमोलोजी के कोर्स प्रारंभ किये जाने की व्‍यवस्‍था पूर्ण 120बंदिया‍ें को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
6. 350 लाख्‍ की स्‍वीक़ति से 9 काराग़हों पर कार्य हेतु आदेश जारी। 15 अगस्‍त 2015 तक कार्य पूर्ण होने की संभावना।
7. 199 लाख की स्‍वीक़ति से 11 काराग़हो पर सी.सी.टी. वी का कार्य आदेश जारी । नवीन जेल जयपुर के अलावा 10 जेलों पर कार्य पूर्ण
8. 5 संभागों पर महिला सुधारग़ह निर्माण हेतु कुल 37 करोड. मे सं वर्ष 2015-16 में 10 करोड. की स्‍वीक़ति से कार्यादेश जारी। एी.डब्‍लूडी द्वारा 2015-16 में ही स्‍वीक़ति राशि की कार्य पूर्ण करने का आश्‍वासन।
9. 10 करोड की वित्तिय स्‍वीक़ति से 747 शौचालय तथा 689 स्‍नानघर निर्माण का कायादेश जारी। कार्य प्रारंभ 2015-16 में कार्य पूर्ण करने की संभावना ।
वित्तीय वर्ष ( 2015-2016 ) के महत्वपूर्ण वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्य तथा उपलब्धि कारागृह
1. बी श्रेणी जिला जेलों पर सी.सी.टी.वी हेतु 387 लाख रू की स्‍वीक़ति प्राप्त , टेण्‍डर जारी।
2. जिला काराग़ह अलवर को केन्‍द्रीय काराग़ह में क्रमोन्‍नयन हेतु राज्‍य सरकार से 526 लाख्‍ की स्‍वीक़ति प्राप्‍त । परिवर्तन/परिवर्धन कार्य हेतु कार्यवाही प्रकियाधीन ।
3. 29 बेरे्क्‍स के लिये 1040 लाख की स्‍वीक़ति प्राप्‍त। सा नि वि को कार्यदेश जारी।
4. आधुनिक बंदी मुलाकात कक्ष हतु 240 लाख्‍ रू की स्‍वीक़ति प्राप्‍त सा नि वि को कार्यदेश्‍ जारी।
5. घोषणा के क्रियान्‍वयन हेतु उच्‍च्‍ा सुरक्षा कारागार अजमेर तथा जिला जेल अलवर झालावाड, धोलपुर व टो‍क के स्‍थान पर उच्‍च सुरक्षा कारागार अजमेर, जिला कारागार गंगापुरसिटी एवं महिला बन्‍दी सुधारग़ह जोधपुर पर वीडियो काॅन्‍फ्रेसिंग स्‍थापित किये जाने हेतु राशि रू 11.73 लाख के प्रस्‍ताव राज्‍य सरकार को प्रेषित किये गये।